logo

शाजापुर गेहूं का उपार्जन अब 2400 रुपए प्रति क्विंटल के मान से करने के दिए निर्देश

विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का भुगतान समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित कुल राशि 2400 रूपये प्रति क्विंटल के मान से करने के निर्देश जारी किया राज्य शासन द्वारा जारी किये गये है। इस संबंध में शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को राज्य शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 28 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसो उपार्जन नीति अनुसार जारी की गयी है। भारत सरकार द्वारा औसत अच्छी गुणवत्ता (FAQ) किस्म के चना का समर्थन मूल्य 5440 प्रति क्विटल, मसूर का समर्थन मूल्य 6425 प्रति क्विंटल एवं सरसो का समर्थन मूल्य 5650 प्रति क्विटल घोषित किया गया है। उपार्जन नीति में जारी निर्देशों के परिपालन में 28 मार्च से 31 मई 2024 तक उपार्जन का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
में

4
1217 views